Wednesday, November 28, 2012

मोदी का नकारात्मक प्रचार

भाजपा तथा भाजपा को पसंद करने वाले पत्रकार आजकल चिल्ला-चिल्ला कर गुजरात कांग्रेस के विज्ञापनों पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे हैं कि उसमें श्रीलंका और अमेरिका की फोटो दिखाई गई हैं. क्या ऐसा होता है कि किसी विज्ञापन में काम करने वाले मॉडल असल जिंदगी में वैसे ही हों? 

किसी विज्ञापन में गरीब बच्चे दिखाए जाते हैं तो क्या इसका मतलब वह बच्चे असल जिंदगी में भी गरीब ही होने चाहिए? अगर किसी लड़की को राजकुमारी दिखाया जाता है तो क्या वह असल जिंदगी में भी राजकुमारी ही होनी चाहिए? 

विज्ञापन के किसी फोटो से उसकी गुणवत्ता का निर्धारण नहीं होता है।

गुजरात की वर्तमान सरकार के एक विज्ञापन में एक मुस्लिम लड़की को दिखाया गया था जो कि गुजरात की नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के आज़मगढ़ की थी तो क्या इसका मतलब वह यह कहना चाहते हैं कि मोदी के द्वारा गुजरात मुस्लिमों के लिए जिस योजना का विज्ञापन था वह झूठी योजना थी?

अजीब लोग हैं.

यह सारी कोशिशें उन मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए है जिन पर यह विज्ञापन बनाए गए हैं।

Thursday, November 15, 2012

क्या कैग का 2G घौटाले का आरोप राजनीति से प्रेरित नहीं था?

कैग (Comptroller and Auditor General of India) ने 2G स्पेक्ट्रम की कीमत एक सौ छियत्तर (176) हज़ार करोड बता कर घोटाले का जो बयान दिया था, वह 2G स्पेक्ट्रम 10 हज़ार करोड़ में भी नहीं बिक पाया.


तो क्यों नहीं बाकी के एक सौ चौसठ (164) हज़ार करोड कैग से वसूले जाने चाहिए?

यहाँ तक कि कैग के इस तरह के राजनैतिक से प्रेरित बयान के कारण लोकसभा की कार्यवाही तक नहीं चलने दी गयी थी.

2G स्पेक्ट्रम को जिस तरह बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया जा रहा था, जिस तरह से 2G स्पेक्ट्रम पर विपक्ष के द्वारा बेवक़ूफ़ बनाया जा रहा था, आज सच्चाई सामने आने के बाद क्या पुरे विपक्ष और खास तौर पर भारतीय जनता पार्टी को देश से माफ़ी नहीं मांगनी चाहिए।

भाजपा को 2G स्पेक्ट्रम पर   संसंद ना चलने देने और देश को इससे हुए नुक्सान के लिए भी देश से माफ़ी मांगनी चाहिए।

Thursday, January 19, 2012

है राम के वुजूद पे हिन्दोस्तां को नाज़

लबरेज़ है शराबे हक़ीक़त से जामे हिन्द          
सब फ़लसफ़ी हैं खि़त्ता ए मग़रिब के राम ए हिन्द 


यह हिन्दियों के फ़िक्र ए फ़लक रस का है असर
रिफ़अ़त में आसमां से भी ऊंचा है बामे हिन्द


इस देस में हुए हैं हज़ारों मलक सरिश्त
मशहूर जिनके दम से है दुनिया में नाम ए हिन्द


है राम के वुजूद पे हिन्दोस्तां को नाज़
अहले नज़र समझते हैं उसको इमाम ए हिन्द


ऐजाज़ उस चराग़ ए हिदायत का है यही
रौशनतर अज़ सहर है ज़माने में शाम ए हिन्द


तलवार का धनी था शुजाअत में फ़र्द था
पाकीज़गी में जोश ए मुहब्बत में फ़र्द था 

- अल्लामा इकबाल 


 - बागे दिरा मय शरह उर्दू से हिन्दी, पृष्ठ 467, एतक़ाद पब्लिशिंग हाउस, नई दिल्ली 2


लबरेज़-लबालब भरा हुआ, शराबे हक़ीक़त-तत्वज्ञान, ईश्वरीय चेतना, आध्यात्मिक ज्ञान, खि़त्ता ए मग़रिब-पश्चिमी देश, राम ए हिन्द-हिन्दुस्तान के अधीन (‘राम‘ यहां फ़ारसी शब्द के तौर पर आया है जिसका अर्थ है आधिपत्य), फ़िक्र ए फ़लक रस-आसमान तक पहुंच रखने वाला चिंतन, रिफ़अत-ऊंचाई, बामे हिन्द-हिन्दुस्तान का मक़ाम, मलक सरिश्त-फ़रिश्तों जैसा निष्पाप, अहले नज़र-तत्वदृष्टि प्राप्त ज्ञानी, इमाम ए हिन्द-हिन्दुस्तान का रूहानी पेशवा, ऐजाज़-चमत्कार, चराग़ ए हिदायत-धर्म मार्ग दिखाने वाला दीपक, रौशनतर अज़ सहर-सुबह से भी ज़्यादा रौशन, शुजाअत-वीरता, पाकीज़गी-पवित्रता, फ़र्द-यकता, अपनी मिसाल आप